वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा होटल, ढाबों में काम करने वाले, स्कूलों के सामने मंडराने वाले, संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है।
जिनके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस ने टीमें गठित कर होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों व बाजारों व स्कूलों के आस-पास संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गयाl
जिस कार्यवाही में पुलिस द्वारा 05 वाहन सीज, 10 वाहनों का एम0वी0एक्ट में नगद ₹5000/- रुपये तथा 16-चालान 81 पुलिस एक्ट से ₹4000/- रुपयें जुर्माना वसूला गया।