*INDIA CRIME NEWS पौड़ी में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की होगी जांच, डीएम ने बनाई कमेटी*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS पौड़ी में नेपाली और बाहरी लोगों के दस्तावेजों की होगी जांच, डीएम ने बनाई कमेटी*

पौड़ी। शहर में बीते दिनों एक नेपाली मूल के वाहन चालक ने दो युवकों को ट्रक से टक्कर मारकर चोटिल कर दिया था। जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग उठाई थी कि नेपाली मूल के रहने वाले लोग यहां पर गलत तरीके से अपने दस्तावेज बनाकर वाहन चला रहे हैं। जिस पर अंकुश लगना चाहिए। वहीं अब जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पौड़ी जिले के सभी बाहरी और नेपाली लोगों के आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच हेतु टीम का गठन किया गया है।

पौड़ी में एक सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने नेपाली मूल के निवासियों के बन रहे आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर जांच बैठा दी है। इसके लिए उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन भी किया गया है। दरअसल, 22 नवंबर को पौड़ी के सिरोली क्षेत्र में एक नेपाली ट्रक चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पौड़ी पहुंचकर आरटीओ से मुलाकात की थी और जिलाधिकारी से भी इसकी शिकायत की थी।

ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रक चालक नेपाली मूल का था और इस हादसे के बाद चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने नेपाली मूल के लोगों के आधार कार्ड के जरिए बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस पर सवाल उठाए थे। जिस पर अब जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ। आशीष चौहान ने बताया कि पूर्व में हुई घटना को देखते हुए एडीएम की अध्यक्षा में एक कमेटी बनाकर बाहरी और नेपाली मूल के लोगों के जो दस्तावेज बने हैं, उनकी जांच की जाएगी। यदि दस्तावेज बनाने में गड़बड़ी मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *