*INDIA CRIME NEWS आईएएस नितिन भदौरिया उधमसिंहनगर के नये डीएम बने*
देहरादून। आईएएस नितिन भदौरिया को उधमसिंहनगर का नया डीएम बनाया गया है। 30 नवंबर को डीएम उदयराज सिंह रिटायर हो गये। इसके अलावा 29 नवंबर की रात किये गए तबादले में संशोधन करते हुए आईएएस रणबीर को महानिदेशक कृषि व उद्यान की जिम्मेदारी दी गयी है। गन्ना चीनी प्रबंध निदेशक शुगर फेडरेशन की जिमेदारी यथावत रहेगी। आईएएस गौरव कुमार से नगर आयुक्त नगर निगम की जिम्मेदारी हटा ली गई है। यह आदेश अपर सचिव रीना जोशी की ओर से जारी किये गए। शासन ने नितिन भदोरिया को उधम सिंह नगर का नया बनाया है। नितिन भदोरिया नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, निदेशक शहरी विकास, डीएम अल्मोड़ा भी रह चुके हैं ।