अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिये पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
*अलग-अलग स्थानो से 13.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 व्यक्तियों को धर दबोचा*
“ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने दिनांक 28.11.2024 को थाना क्षेत्र में छापेमारी /चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से 02 व्यक्तियो को 13.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 1222/24 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम सुधीर
2- मु0अ0सं0 1223/24 धारा 8/21 N.D.P.S. Act बनाम महताब
*विवरण आरोपित-*
1- सुधीर पुत्र पवन सिह निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार
2- महताब पुत्र सज्जाद निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार
*विवरण बरामदगी-*
सुधीर से बरामद- 5.24 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू
महताब से बरामद- 8.67 ग्राम अवैध स्मैक