मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में सिडकुल पुलिस द्वारा केविन केयर तिराहा रोशनाबाद सिडकुल से अभियुक्त शाहिद पुत्र अलीशेर को 14.01 अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।
शाहिद पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम रोशनाबाद निकट जामा मस्जिद थाना सिडकुल।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 397 /2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना सिडकुल।
2. मुकदमा प्रार्थना का 168/ 2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना सिडकुल।
3. मुकदमा अपराध संख्या 617/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट चलानी थाना सिडकुल
*बरामदगी*
14.01 ग्राम अवैध स्मैक बरामद