*INDIA CRIME NEWS लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस,गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना*

Share Button

*INDIA CRIME NEWS लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना शोपीस,गंभीर महिला मरीज को प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने से किया मना*

लालकुआं। लालकुआं में करोड़ों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद गैर जिम्मेदार डॉक्टरों की घोर लापरवाही एव हठधर्मिता के चलते लोगों के लिए मात्र शोपीस बनकर रह गया है। जहां सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों का इस्तेमाल भी मरीजों की जान बचाने के लिए नहीं किया जा रहा है।

जिससे स्थानीय लोग ख़ासे नाराज हैं। ताजा मामला लालकुआं निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्रवाल का है, पत्रकार विनोद अग्रवाल की 80 वर्षीय माता गीता देवी का स्वास्थ्य विगत कई दिनों से खराब चल रहा है। आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ हल्द्वानी हायर सेंटर ले जाने की आवश्यकता पड़ गई।
इस दौरान निजी वाहन में बड़ा सिलेंडर ना आने की वजह से छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ गई। जिस पर एनयूजे-आई के महामंत्री पत्रकार मुकेश कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं की चिकित्सा प्रभारी डॉ0 सीमा आर्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए उन्हें फोन किया। जिस पर डॉ0 सीमा आर्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध ना होने की बात कही। जिसके बाद पत्रकार विनोद अग्रवाल ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 स्वेता भंडारी को अपनी परेशानी बताई और छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट से भी बात की। जिस क्षेत्रीय विधायक व एसीएमओ ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सीमा आर्या द्वारा ही आधे घंटे से अधिक विलम्ब के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही मौजूद छोटा ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया। तब कहीं जाकर मरीज को हायर सेंटर ले जाया गया। कहा जाता है कि डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं, लेकिन यहां डाक्टर की लापरवाही कहें या हठधर्मिता जिसके कारण मरीज को हायर सेंटर ले जाने में लगभग आधा घंटे से अधिक का विलम्ब हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *