*₹25 हजार के ईनामी सलमान को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस,फायर कर आत्मघाती हमले मामले में चल रहा था वांछित*
*घटना में प्रयुक्त तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद*
*नाबालिक सहित 02 आरोपियों को पूर्व में लिया जा चुका हिरासत/संरक्षण*
कोतवाली मंगलौर पर समीर पुत्र सलीम निवासी बिजली घर के पास मंगलौर द्वारा थाना हाजा पर 21/11/2024 को स्वयं के को जान से मारने की नीयत से फायर करना तथा वादी के साथ मारपीट कर गाली गलौज करने के संबंध में अंतर्गत धारा 115(2), 109(1), 351(2), 352 BNS पंजीकृत कराया गया था।
जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा नाबालिक सहित 02 आरोपियों को पूर्व में संरक्षण/गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना का मुख्य आरोपी सलमान काफी शातिर किस्म का है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभि0 पर 25000/- रु0 की ईनाम की घोषणा की गई थी।
ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिस दी जा रही थी जिसके फल स्वरूप ईनामी आरोपी सलमान को आसफ नगर झाल तिराहा से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
सलमान पुत्र स्व0 सलाम निवासी ग्राम तेल्लीवाला
कोतवाली गगंनहर जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी*
तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस