INDIA CRIME न्यूज अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड*

*गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर ठगी की 02 घटनाओं का किया खुलासा*

*कब्जे से घटनाओं में ठगी की गई ज्वेलरी व नगदी की बरामद, घटना में प्रयुक्त कार को किया सीज*

*भोले भाले लोगों को लिफ्ट देकर उन्हें विश्वास में लेते हुए की जाती थी उनसे ठगी*

*लोगों को भरोसा जीतने के लिए आरोपियों द्वारा पहाड़ी भाषा में उनसे बातचीत कर उन्हें लिया जाता था अपने विश्वास में*

*कोतवाली ऋषिकेश*
*प्रेस नोट संख्या :-2321*
*मीडिया सेल देहरादून*
*दिनाँक – 14/09/2024*

*अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड*

*गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर ठगी की 02 घटनाओं का किया अनावरण*

*अभियुक्तों के कब्जे से घटनाओं में ठगी की गई ज्वेलरी व नगदी की बरामद, घटना में प्रयुक्त कार को किया सीज*

*अभियुक्तो द्वारा भोले भाले लोगों को लिफ्ट देकर उन्हें विस्वास में लेते हुए की जाती थी उनसे ठगी*

*लोगों को भरोसा जीतने के लिए अभियुक्तों द्वारा पहाड़ी भाषा में उनसे बातचीत कर उन्हें लिया जाता था अपने विश्वास में*

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
लगातार हुई ठगी की उक्त घटनाओं की गंभीरता की के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपियो की त्वरित गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये, जिस पर कोतवाली ऋषिकेश अलग- अलग टीमे गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा घटनास्थलों व आस पास के क्षेत्र के लगभग 100-120 कैमरो को चैक किया गया। घटनाओं के खुलासे हेतु किये जा रहे प्रयासों के दौरान एस0ओ0जी0 की तकनीकी सहायता से पुलिस टीम द्वारा खाँण्डगांव अण्डर पास के पास से 03 आरोपियों को मय घटना में प्रयुक्त वाहन सं0 UP75N4608 स्विफ्ट के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे पास से घटनाओ में ठगी गयी नगदी तथा ज्वैलरी बरामद की गई।

*नाम पता गिरफ्तार*
1-अब्दुल मलिक उर्फ अरमान पुत्र मौहम्मद शकूर निवासी म0न0 C155 जहांगीरपुरी दिल्ली मूल चावडी बाजार गली न0-4 पुरानी दिल्ली उम्र 20 वर्ष ।

2-जगत सिंह बिष्ट पुत्र थान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बासबाडा पो0 सेरा थाना नन्दानगर जनपद चमोली उम्र- 57 वर्ष।

3 -मौहम्मद कासिफ पुत्र मोईनूद्दीन निवासी मोहल्ला बल्ली मरान थाना हौज खास चादनी चौक दिल्ली हाल सिलमपुर चोहस बागर गली न0-3 इंशा अल्लाह मस्जिद थाना सिलमपुर पुरानी दिल्ली उम्र- 32 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *