*शराब के नशे में वाहन चलाते 02 चालक गिरफ्तार, वाहन हुए सीज।*
आयुष अग्रवाल , जनपद टिहरी* गढ़वाल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों यथा:–“*Drink and Drive”, Overloading and Over speed* आदि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के अभियान/ दिशा- निर्देश के क्रम में थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा बीती दिनांक 26/27.11.2024 की रात्रि 02 *वाहन चालकों* क्रमशः–
(01) वाहन कार Artica UK07TD-7159 के चालक प्रवीण नौटियाल पुत्र बच्ची राम नौटियाल निवासी ग्राम न्यूली, थाना कीर्तिनगर,जनपद टिहरी गढ़वाल
(02) ट्रक टिप्पर UK06CB-5761 के चालक अरविंद सिंह पुंडीर पुत्र मकर सिंह पुंडीर निवासी ग्राम कंडारा, थाना कर्णप्रयाग, जनपद चमोली गढ़वाल
को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार किया है। दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।