*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद अल्मोड़ा में चला सघन सत्यापन अभियान*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद अल्मोड़ा में चला सघन सत्यापन अभियान*

*अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 01 ठेकेदार के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत ₹5000/- की चालानी कार्यवाही*

*थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट क्षेत्र के ग्राम तामाढौंन, शैलपाटली, टिटरी, गवालबीना में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया*

*जिसमें करीब 40 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया*

*कार्यवाही*
सत्यापन के दौराने 01 ठेकेदार द्वारा बिना सत्यापन मजदूर रखने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 5000/- रुपये का नकद चालान किया गया।
साथ ही लोगों के किरायेदार/मजदूर सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/घरेलु नौकर/मजदूर आदि नहीं रखने के सख्त हिदायत दी गयी।

Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
@top fans

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *