अवैध खनन के विरुद्ध सख्त दिखी हरिद्वार पुलिस : 4 ट्रेक्टर ट्रॉली को खनन सम्पदा सहित किया सीज

Share Button

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के नेतृत्व में खानपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुए खानपुर क्षेत्र में अवैध खनन से भरे 04 टेक्टर ट्रालियों को अवैध खनन सम्पदा सहित सीज किया गया।

अवैध खनन के सम्बन्ध अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।

*सीज वाहनो का विवरण*

01- MBNB:BBEEHNA01012 (महिन्द्रा 555) चालक -अरसद पुत्र समीम नि0 ग्राम घोसीपुरा थाना मंगलौर हरिद्धार व संजीत पुत्र पाल सिंह नि0 ग्राम थिथौला थाना मंगलौर

02- चैसिस न0 NNAB01385 अन्तर्गत चालक -संजीत पुत्र पाल सिंह नि0 ग्राम थिथौला थाना मंगलौर हरिद्धार

03- ट्रैक्टर मय ट्राली (महिन्द्रा 575) न0 UK08BF6121 , चालक कृष्णपाल पुत्र ओमपाल नि0 ग्राम रायसी थाना कोतवाली लक्सर हरिद्धार

04- (महिन्द्रा 575)a/f चालक कुलदीप पुत्र कुंवरपाल नि0 ग्राम दरगाहपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्धार

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 उपेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष खानपुर

2- अ0उ0नि0 विजय सिंह चौकी प्रभारी गोवर्धपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *