ईनामी/वांछित अपराधियों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वांछित 05- 05 हज़ार के 02 तथा 10 हज़ार के 01 ईनामी सहित 03 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*इनामी/ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही*
वांछित/ इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को उनके थाना क्षेत्रों में लगातार फरार चल रहे ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गये है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में फरार/वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
*01: थाना रायवाला:-*
*पोक्सो एक्ट में वांछित 5 हज़ार के इनामी अभियुक्त को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार*
दिनांक: 26-03-24 को वादी निवासी रायवाला ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त मोती शर्मा द्वारा रात्रि में शराब पीकर उनके घर में घुसकर उनकी छोटी बच्चियों के साथ अशलील हरकत की गई, बच्चियों द्वारा शोर मचाने पर अभियुक्त वहां से फरार हो गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायवाला पर: मु0अ0स0 61/2024 धारा 5/6/18, 7/8 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया। अभियोग मे नामजद अभियुक्त मोती शर्मा पुत्र शंकर शर्मा नि0 ठाकुरपुर नेपाली फार्म थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल पता ग्राम तरया सुजान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उ0 प्र0 उम्र 36 वर्ष घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा 05 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था, दिनांक 19-09-2024 को रायवाला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को ठाकुरपुर नेपाली फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त:-*
1- मोती शर्मा पुत्र शंकर शर्मा नि0 ठाकुरपुर नेपाली फार्म थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल पता ग्राम तरया सुजान थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर उ0 प्र0 उम्र 36 वर्ष ।
*02: कोतवाली डोईवाला*
*चैन लूट की घटना में फरार चल रहे 10 हज़ार के इनामी अभियुक्त तथा भूमि धोखाधड़ी में वांछित 05 हज़ार ₹ के इनामी अभियुक्तों को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना मे लूटी गयी चैन व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 की बरामद,*
1- थाना डोईवाला पर पंजीकृत भूमि धोखाधड़ी के संबंध में पंजीकृत मु0अस0- 162/24 धारा- 420/120बी/ 506 भादवि व मु0अ0स0- 163/24 धारा 420/506 भादवि में वांछित चल रहे 05 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त प्रमोद सिह रावत पुत्र दरबान सिह रावत निवासी कालूवाला कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 42 वर्ष को डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 19-09-2024 को स्थान थानो रोड, डोईवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरों की जमीन को अपना बताकर कई लोगो के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
प्रमोद सिह रावत पुत्र दरबान सिह रावत निवासी कालूवाला कोतवाली डोईवाला देहरादून उम्र 42 वर्ष
2- दिनांक 26.07.24 को वादी श्री कमल सिह निवासी शिवा कालोनी नियर रेलवे फाटक कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 25.07.2024 को 02 अज्ञात मो0सा0 सवार/अभि0गण द्वारा वादी की पत्नी के गले से सोने की चैन झपटकर छीनकर भाग गये है । प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0 229/24 धारा 304(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
दिनांक 19-09-2024 को उक्त घटना में वांछित चल रहे 10 हजार रू0 के ईनामी अभियुक्त विकास पुत्र भोलू निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र- 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बाल कुआंरी, लालतप्पड डोईवाला के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से घटना मे लूटी गयी चैन का आधा टुकडा एवं घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
विकास पुत्र भोलू निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जिला हरिद्वार उम्र- 27 वर्ष
*विवरण बरामदगी :-*
01- पीली घातु की चैन का आधा टुकडा
02- मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट हीरो एक्स्ट्रीम
*पुलिस टीम:-*
01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई: प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 कुलदीप कुमार
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- कानि0 किरन एसओजी देहरादून