INDIA CRIME: पैरोल जम्प कर विगत 01 वर्ष से फरार चल रहा गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*पैरोल जम्प कर विगत 01 वर्ष से फरार चल रहा गैंगस्टर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*अभियुक्त जुलाई 2023 में 04 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर आया था जेल से बाहर ।*

*निर्धारित समयावधि के बाद अभियुक्त जिला कारागार में आत्म समर्पण न करते हुए हो गया था फरार।*

*अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर, सेलाकुई तथा राजपुर पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी के अलग-अलग मामलों में मां0 न्यायालय द्वारा 03 गैर जमानती वारंट किये गये थे जारी।*

*अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था अपने ठिकाने*

*एसएसपी देहरादून द्वारा शातिर गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का किया गया था गठन*

*अभियुक्त अपने साथी संजीव मलिक व अन्य के साथ लंबे समय से भूमि धोखाधडी के अपराधों में रहा है लिप्त।*

*अभियुक्त तथा उसके साथी संजीव मलिक पर कोतवाली पटेलनगर तथा सेलाकुई में गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य थानों में भूमि धोखाधडी के कई अभियोग हैं पंजीकृत।*

*अभियुक्त के साथ उसका साथी संजीव मलिक भी पैरोल जम्प कर चल रहा था फरार, जिसे 05 माह पूर्व सेलाकुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।*

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रांे में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में मां0 न्यायालय से पैरोल पर बाहर आये गैंगस्टर मुकर्रम पुत्र अनवर, जिसे मां0 न्यायालय द्वारा जुलाई 2023 में 04 सप्ताह की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया था। अभियुक्त द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद मां0 न्या0 के समक्ष आत्मसमपर्ण न करते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर, सेलाकुई तथा राजपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी के अलग-अलग अभियोगों में मां0 न्ययायालय द्वारा 03 गैर जमानती वांरट जारी किये गये थे।

 अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर उसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक एसओजी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के समबन्ध जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनंाक: 20-09-24 को अभियुक्त मुकर्रम को मुखबिर की सूचना पर त्यागी रोड से गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त मुकर्रम अपने साथी संजीव मलिक व अन्य के साथ भूमि धोखाधडी के अपराध में लिप्त रहा है, जिसके विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट तथा भूमि धोखाधडी से सम्बन्धित 08 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त का साथी संजीव मलिक भी अभियुक्त के साथ पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था, जिसे 05 माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

मुकर्रम पुत्र शमशाद निवासी: कन्हैया विहार कारगी ग्रान्ट पटेलनगर

*आपराधिक इतिहास:-*

01: मु0अ0सं0: 10/22 धारा:420, 120 बी, 504, 506 भादवि थाना सेलाकुई देहरादून

02: मु0अ0सं0: 109/19 धारा:420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून

03: मु0अ0सं0: 252/16 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून

04: मु0अ0सं0: 184/20 धारा: 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून

05: मु0अ0सं0: 431/16 धारा: 420 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून

06: मु0अ0सं0: 110/22 धारा: 420, 120 बी, भादवि थाना सेलाकुई देहरादून

07: मु0अ0सं0: 138/22 धारा: 420, 467, 468, 471, 120 बी, 506 भादवि थाना राजपुर देहरादून

08: मु0अ0सं0: 268/22 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सेलाकुई देहरादून

*पुलिस टीम (एसओजी):-*

01: निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी एसओजी

02: उ0नि0 कुदंन राम

03: हे0कां0 किरण कुमार

04: कां0 पंकज

05: कां0 नरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *