सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी अल्मोड़ा पुलिस
ओवर सवारी भरे वाहनों के विरुद्ध भतरौजखान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,
मालवाहक पिकअप में 9 सवारियां बिठाकर उनकी जान जोखिम में डालने वाले चालक पर कार्यवाही, पिकअप सीज
07 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही
थाना भतरौजखान ने थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
➡️ इस दौरान भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में एक माल वाहक पिकअप में 9 यात्री सवार थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए पिकअप सीज किया गया।
➡️ इसके अतिरिक्त ओवर सवारी बैठाकर चला रहे 02बस/04 टेक्सी बुलेरो चालकों का कोर्ट चालान किया गया और सभी 07 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
➡️ चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान किये गये।