*INDIA CRIME न्यूज बस की टक्कर से पलटी पिकअप, 31 मजदूर घायल, 5 की हालत गंभीर*
*मजदूर पंतनगर के खेतों में काम करने जा रहे थे*
रुद्रपुर। पंतनगर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी पिकअप को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 31 लोग घायल हो गए हैं। पांच घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया है। बस चालक और ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है।
उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार सुबह बस और पिकअप की भिड़ंत हो गई। पिकअप में सवार मजदूरी करने जा रहे 31 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पाकर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। सभी घायल दिनेशपुर के रहने वाले हैं और पंतनगर में खेतों में मजदूरी करने को जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी कि मटकोटा के पास बस और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी 31 महिला और पुरुष पिकअप से पंतनगर स्थित खेतों में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
जैसे ही पिकअप मटकोटा मोड़ पर पहुंची, वैसे ही हल्द्वानी से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप पलट गई। पिकअप में बैठे 31 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में राहगीरों और थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां पर पांच की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।