जे पी नड्डा को नही है व्यहवारिक ज्ञान तभी एक मृत्यु की धमकी की तुलना अपमानित शब्दों के बयान से कर रहे हैं: डॉ प्रतिमा सिंह

Share Button

जेपी नड्डा को नहीं है व्यावहारिक ज्ञान: डॉ. प्रतिमा सिंह

उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि नड्डा जी में व्यावहारिक ज्ञान की कमी है, जो उनके हालिया बयानों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। डॉ. सिंह ने यह आरोप लगाया कि नड्डा जी ने राहुल गांधी को दी जाने वाली जान से मारने की धमकी को अपमानजनक शब्दों के बयानों से तुलना करके गंभीरता को कम करने की कोशिश की है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि तरविंदर सिंह मरवाह का यह कहना कि राहुल गांधी का हश्र उनकी दादी जैसा होगा, स्पष्ट रूप से एक आत्मघाती हमले की ओर इशारा करता है। इसके बावजूद इस तरह के बयानों पर कोई ठोस कार्रवाई न होना देश की राजनीति के गिरते स्तर को दर्शाता है। डॉ. सिंह ने संजय गैकवाड़ के राहुल गांधी की जुबान काटने पर ग्यारह लाख रुपये का इनाम रखने के बयान को भी अत्यंत खतरनाक बताया।

उन्होंने कहा, “एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष द्वारा गंभीर मुद्दों पर ओछे बयान देना भाजपा की गंदी मंशा को उजागर करता है। राहुल गांधी जी अब भाजपा के लिए खतरा बन चुके हैं, और उनकी सुरक्षा में पहले भी चूक हो चुकी है। ऐसे में जेपी नड्डा को अपनी बातों पर शर्म आनी चाहिए और उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।”

इस तरह के बयानों से यह साफ है कि राजनीति में नैतिकता और संवेदनशीलता की कमी हो रही है। डॉ. प्रतिमा सिंह ने भाजपा से उम्मीद जताई कि वे गंभीर मुद्दों पर उचित जवाबदारी निभाएंगे और किसी भी तरह की हिंसा या धमकी को गंभीरता से लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *