*INDIA CRIME न्यूज श्रीराम के वन गमन का दृश्य देख भावुक हुए दर्शक*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज श्रीराम के वन गमन का दृश्य देख भावुक हुए दर्शक*

*न्यू बस अड्डे में आयोजित रामलीला के चौथे दिन राम वनवास का मंचन*

रुद्रप्रयाग श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से नगर क्षेत्र के न्यू बस अड्डे में आयोजित रामलीला के चौथे दिन श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के वन गमन का दृश्य देख दर्शक भावुक हो गए।
रुद्रप्रयाग शहर के न्यू बस अड्डे में श्री शक्ति संस्कृति एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला देखने को लेकर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लीला के चौथे दिन महाराजा दशरथ के श्रीराम को राज सिंहासन सौंपने की खबर सुनते ही मंथरा ने रानी कैकेयी को उकसाने की सोची और राजा दशरथ को पूर्व में दिये वचनों को याद दिलाकर अपने दो वर मांगने को कहा। मंथरा की बातों में आकर कैकेयी ने महाराजा दशरथ से श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास और भरत को राज सिंहासन सौंपने का वर मांगा। श्रीराम, दशरथ और कैकेयी के बीच संवाद का दृश्य देख दर्शक भावुक हो गए। इसके बाद श्रीराम वन जाने की बात अपनी माता कौशल्या, पत्नी सीता और लक्ष्मण को बताते हैं, जिसके बाद माता सीता और लक्ष्मण भी उनके साथ वन जाने की जिद करते हैं। श्रीराम मान जाते हैं और फिर तीनों वन जाने की अनुमति लेकर वन को गमन करते हैं। श्रीराम के वन गमन के दृश्य को देखकर दर्शक भाव विभोर हुए। इस मौके पर रामलीला समिति के निर्देशक जगदीश सिंह नेगी, अध्यक्ष विजय कप्रवाण, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट, सचिव रमेश भट्ट, कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल, कुलदीप कप्रवाण, रूपेश सेमवाल, प्रवीन सेमवाल, दीपक सिालोड़ी सहित सैकडों राम भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *