*INDIA CRIME न्यूज मोदी ने 9 नवंबर पर राज्य स्थापान की बधाई के साथ किए 9 आग्रह*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज मोदी ने 9 नवंबर पर राज्य स्थापान की बधाई के साथ किए 9 आग्रह*

*पीएम ने उत्तराखंड वासियों को वर्चुअल माध्यम से किया संबोधित किया*

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी है। अपने वर्चुअल लाइव संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि- देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेश के मेरे सभी परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई। ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा। पीएम ने इस दौरान वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। मेरा ये विश्वास अडिग है और सरकार इसे साकार कर रही है।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार की नीतियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड ऐसी नीतियां बना रहा है, जो देश के लिए उदाहरण बनी हैं। उन्होंने यूसीसी और नकल विरोधी कानून की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि नकल विरोधी कानून से नकल माफिया पर कठोर कार्रवाई जा रही है। इसी का परिणाम है कि अब उत्तराखंड में भर्तियां समय पर हो रही हैं।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर आज 9 नवंबर को 9 आग्रह भी किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 आग्रह उत्तराखंड के लोगों से करते हैं। चार आग्रह पर्यटकों से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। पीएम मोदी ने उत्तराखंड वासियों से जो 5 आग्रह किए हैं।

उत्तराखंड के वासियों से पीएम मोदी के 5 आग्रह
स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें, अपनी पीढ़ियों को सिखायें
पूरा देश ये जानता है कि उत्तराखंड वासी प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी हैं। यहां हर महिला मां नंदा का स्वरूप है। एक पेड़ मां के नाम लगाएं नदी और नौलों का संरक्षण करें
अपनी जड़ों से जुड़े रहें। अपने गांव लगातार जाते रहें और सेवानिवृत्ति के बाद वहां बसें अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिबारी वाले घर कहते हैं, इन्हें नहीं भूलें। होम स्टे बनाएं, जिससे आय बढ़ेगी

*पर्यटकों से पीएम मोदी के 4 आग्रह*
जब भी आप पहाड़ों पर घूमें, तो स्वच्छता का ध्यान जरूर रखें
वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें। कम से कम पांच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें,पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों का हमेशा ध्यान रखें,धार्मिक स्थलों के रीति रिवाजों का ध्यान रखें। इनकी मर्यादा का ध्यान रखें*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *