*INDIA CRIME न्यूज नौगांव में बस के नीचे आई 5 साल की बच्ची, पिता-बेटी की मौत, दो बच्चे घायल*
उत्तरकाशी। नौगांव-देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया। बस की चपेट में आने से बाइक सवार पांच वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना में घायल पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। जबकि, बाइक सवार दो बच्चों का नौगांव अस्पताल में इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, निजी बस संख्या यूके 04 पीए 4427 विकासनगर की तरफ जा रही थी। तभी नौगांव से कुछ ही दूरी पर सौली (मुलाना खड्ड) के पास बाइक संख्या यूके 07 एएल 1969 अनियंत्रित होकर बस के नीचे आ गई। ऐसे में बाइक से छिटककर बस के टायर के नीचे आने से भंकोली निवासी सिमरन पुत्र सुरजन शाह (उम्र 5 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, सिमरन के पिता सुरजन शाह पुत्र हरी शाह (उम्र 38 वर्ष) ने सीएचसी नौगांव में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
गुंजन (उम्र 12 वर्ष) और सत्यम (उम्र 8 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है। बता दें कि बाइक पर सुरजन शाह समेत उनके तीन बच्चे सवार थे। यह परिवार नौगांव के भंकोली गांव का बताया जा रहा है। घटना में दो अन्य घायल बच्चों का नौगांव अस्पताल में उपचार चल रहा है। दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने वाहन और चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पिता अपने बच्चों को लेकर नौगांव बाजार आया हुआ था। तभी बाइक बस की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उधर, इस हादसे के बाद पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने घटना पर गहरा शोक जताया है।