पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा का महिला सुरक्षा तथा अपराध नियंत्रण हेतु एक ओर कदम ।
रात में पुलिस को सूचित किए बिना नहीं चलेंगे ई-रिक्शा और टेंपो ।
हत्या , लूट , दुष्कर्म , चोरी आदि की घटनाओं/अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शुरू की नई पहल ।
जनपद में हत्या लूट व दुष्कर्म के कई मामलों में ई-रिक्शा/टेंपो चालक किये जा चुके हैं गिरफ्तार ।
पुलिस को सूचना देने के लिए निम्न स्थानों पर प्वाइंट बनाए गए हैं, यहां सूचना दे सकते है चालक
➡️सिडकुल चौक
➡️डीडी चौक
➡️इंदिरा चौक
➡️गाबा चौक
➡️खेड़ा झील
➡️तीन पानी
➡️सिडकुल ढाल
पुलिस सत्यापन के पश्चात ही रात्रि में ई-रिक्शा और टेंपो चला पाएंगे ।
पुलिस सत्यापन में चालक का मोबाइल नंबर सहित घर का पता भी नोट किया जाएगा ।
पुलिस को सूचना दिए बिना सड़क पर चलने वाले ई रिक्शा और टेंपो के सीज की कार्रवाई की जाएगी ।