उत्तरकाशी में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
150 लोगों के सत्यापन एवं 03 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में की गयी कार्रवाई
बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकर/ फड़-फेरी करने वालों के सत्यापन अभियान के क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा उत्तरकाशी/ज्ञानसू/जोशियाड़ा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया।
इस दौरान टीम द्वारा 150 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र भरकर जांच हेतु भेजे गये तथा किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 3 मकान मालिकों खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गयी।
अभियान के दौरान उनके द्वारा सभी से अपने किरायेदारों/मजदूरों के सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाने, उनका डाटा अपने पास सुरक्षित रखने एवं किसी भी प्रकार की संदिग्धता की सूचना तुरंत पुलिस को देने की हिदायत दी गयी।
अभियान के दौरान उनके द्वारा बाहरी प्रान्तों से आकर यहां व्यवसाय करने वालों से अपना सत्यपान निर्धारित प्रारुप के अनुसार करने की अपील की गयी।