INDIA CRIME NEWS देहरादून पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान उन वाहनों के खिलाफ था जिनमें मॉडिफाइड या रेट्रो साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगे हुए थे।
दिनांक 19 सितंबर 2024 को जनपद के नगर और देहात क्षेत्रों में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की कई टीमों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
कार्यवाही का ब्यौरा:
कुल 597 वाहन चालकों पर कार्रवाई: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 597 वाहनों के चालकों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
मॉडिफाइड साइलेंसर वाले 136 वाहन सीज: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले मॉडिफाइड/रेट्रो साइलेंसर लगे 136 वाहनों को सीज किया गया।
प्रेशर हॉर्न के लिए 62 चालान: प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों के 62 चालान किए गए और 2 वाहनों को रेश ड्राइविंग के लिए सीज किया गया।
बिना हेलमेट और अन्य उल्लंघन: इसके अलावा, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और अन्य यातायात उल्लंघनों के लिए 245 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
यह अभियान एसएसपी देहरादून के दिशा-निर्देशों के अनुसार चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस का यह कदम सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने न केवल चालान किए, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक भी किया।