INDIA CRIME न्यूज जानलेवा हमले में वांछित आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज जानलेवा हमले में वांछित आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*घटना में फरार चल रहे को पुलिस द्वारा गैर प्रान्त पंजाब से किया गिरफ्तार*

*अपने साथियों के साथ मिलकर राजपुर क्षेत्र में 02 व्यक्तियों से मारपीट कर किया था जानलेवा हमला*

*उक्त प्रकरण में 03 आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था सलाखों के पीछे*

*थाना राजपुर*वादी सचिन मल्ल निवासी चिड़ोवाली देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 21/08/24 की सांय उनके जीजा अनिल सिंह व भाई सरेन्द्र मल्ल पर 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ड़डे व सरियो से कालागांव व किरसाली चौक में हमला किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में संल्पित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को गहनता से चैक करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 800 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई, साथ ही मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ तथा मोबाइल सर्विलांस की सहायता से पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों सुनील कुमार, नमन सिंह व शिशिर अधिकारी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना में एक अन्य अभियुक्त विक्की की संलिप्तता प्रकाश में आई जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, दिनांक 19/09/24 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त विक्की को पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ़्तार*

विक्की पुत्र हरदीप निवासी कामबोज मोहल्ला नियर जोहड़ी मंदिर अबहर थाना सिटी जनपद फाजिल पंजाब उम्र 23 वर्ष।

*पुलिस टीम*
1- उ०नि० शोएब अली, चौकी प्रभारी आईटी पार्क
2- कां० विशाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *