*INDIA CRIME न्यूज गोपेश्वर में हुई आभूषण चोरी की गुत्थी को सुलझाया चमोली पुलिस ने*
*03 नाबालिगों को आभूषण एवं नगदी के साथ लिया अपने संरक्षण में*
*ऑनलाइन गेमिंग व ट्रेडिग की लत ने नाबालिग को बनाया चोर, पैसे हारने पर चुन लिया गलत रास्ता, अपने ही घर में बनायी चोरी की योजना*
*पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में चोरी के शत-प्रतिशत माल की बरामदगी कर 48 घन्टे में किया चोरी का खुलासा*
पुलिस अधीक्षक चमोली ने चोरी का खुलासे करने हेतु * संजय गर्ब्याल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली* के महत्वपूर्ण एवं सफल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीमों द्वारा *100 से अधिक सी0सी0टी0वी कैमरों* की गहनता से जांच की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर विस्तृत प्रचार-प्रसार किया गया। गोपेश्वर थाना क्षेत्रान्तर्गत सुरागरसी पतारसी की गई तथा क्षेत्र में अपराध करने वाले अभियुक्तों के सम्बन्ध में मालूमात करने के साथ ही सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम की सहायता ली गयी।
सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच करने पर पुलिस टीम को घटना के समय एक संदिग्ध वाहन दिखायी दिया, जिसके पश्चात उक्त वाहन के संबंध में जानकारी जुटायी गयी तथा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना में संलिप्त *02 नाबालिगों को वाहन संख्या-UK11B5911 (टाटा नेक्सोन)* सहित बालखिला चमोली से अपने संरक्षण में लिया गया।