*INDIA CRIME न्यूज सीएम धामी ने सैनिको संग मनाई दिवाली कहा,सेना देती है रक्षा कवच:उसके बीच त्यौहार मनाना सौभाग्य*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज सीएम धामी ने सैनिको संग मनाई दिवाली कहा,सेना देती है रक्षा कवच:उसके बीच त्यौहार मनाना सौभाग्य*

*देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लैंसडाउन छावनी में सरहद के रखवाले फौजियों संग दिवाली मनाई*

*उनको इस रोशनी पर्व की बधाई दी। युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी*

*उन्होंने कहा कि फौजियों के साथ दीपावली मनाने को अपना सौभाग्य करार दिया। उन्होंने जवानों, वीर नारियों और बच्चों से भी भेंट की*

*मुख्यमंत्री ने सेना के अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों से कहा कि उनके बीच दिवाली मनाने से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं*

*पर्व वहीं मनाया जता है, जहाँ परिवार होता है। फौजियों का पर्व के दिन अपने परिवार से दूर रहना अपने आप में कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। देश के लोग सुरक्षित महसूस कर दीपावली मना रहे हैं तो वे निश्चित तौर पर सुरक्षित हैं*

*धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के बलिदानी सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली 10 लाख रुपये की धनराशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का प्रावधान किया गया है*

*500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने घर आए, इसलिए इस बार की दिवाली एकदम ख़ास हैं.पहले हम बड़ी संख्या में विदेश से हथियार खरीदते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। 200 से भी अधिक सैन्य उपकरण अब हमारे ही देश में बनकर तैयार हो रहे हैं*

*ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने कहा कि राज्य की कई कल्याणकारी योजनाएं सैनिकों के हित में बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया*

*इस अवसर पर विधायक (लैंसडाउन) महंत दिलीप रावत, उत्तराखण्ड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, , जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह उपस्थिति थे*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *