*INDIA CRIME न्यूज सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही*
*माह अक्टुबर में थाना रायपुर पुलिस द्वारा की गयी जनपद में सर्वाधिक कार्यवाही*
*785 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान*
*276500/-रूपये (दो लाख छियत्तर हजार पाँच सौ रूपये) का वसूला जुर्माना*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिए थे निर्देश*
*माह अक्टबुर में थाना रायपुर पुलिस द्वारा लाडपुर ,रिंग रोड, चूना भट्टा, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर बाजार, मालदेवता आदि स्थानों में लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया उक्त चैकिंग अभियान के दौरान माह अक्टुबर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उपद्रव करने वाले कुल 785 व्यक्तियों को पकड़कर थाने लाकर पुलिस एक्ट में चालान कर उक्त व्यक्तियों से 276500/-रूपये (दो लाख छियत्तर हजार पाँच सौ रूपये) जुर्माना वसूला गया ।