*INDIA CRIME न्यूज खनन कारोबारी पर जानलेवा हमला मामले में हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज खनन कारोबारी पर जानलेवा हमला मामले में हरिद्वार पुलिस का बड़ा खुलासा*

*वारदात में शामिल 05 आरोपियों को दबोचा*

*कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस व मोटर साईकिल बरामद*

*थार सवार खनन व्यवसायी पर की थी गोलियों की बौछार, एक राहगीर भी हुआ था घायल*

*खनन कारोबारी ने दूसरे खनन कारोबारी की हत्या कराने के ईरादे से चलवायी थी गोलियाँ*

*मिट्टी भरान को लेकर मिली परमिशन के चलते दोनों पक्षों के बीच हुई थी रंजिश*

*इनकाउंटर के दौरान एक बदमाश को पकड़ पहले ही भेजा जा चुका है जेल*

*घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार द्वारा एसपी देहात व सीओ रुड़की को मामले का खुलासा करते हुए तत्काल घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया*

चारों शूटर में से दो शूटर को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी की तलाश जारी है*

*आरोपी*
सुधीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को0 लक्सर जनपद हरिद्वार (मुख्य षडयन्त्रकारी)
प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को0 लक्सर जनपद हरिद्वार ( शूटर )
मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी हरिद्वार
हसनुज्जमा पुत्र अख्तर निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *