*एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ लड़ाई जारी*
*नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही हरिद्वार पुलिस*
*नशा तस्कर रब्बानी चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे, नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद*
*ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के कुल 200 इंजेक्शन पकड़े*
*रुड़की से सस्ते में खरीदकर लक्सर क्षेत्र में मंहगे दामों में बेच कमाता था मुनाफा*
*युवाओं की नसों में घोले जा रहे नशे को लेकर एसएसपी चिंतित, मातहत को सक्रियता बढ़ाने के दिए हैं निर्देश*
युवाओं के बीच नशे का बढ़ता रुझान एक ओर सामाजिक परिवेश को गहरे गर्त में धकेल रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिना कुछ कमाए धमाए नशे के खर्च पूरे करने के लिए युवा लूट, डकैती, चोरी-चकारी, स्नैचिंग जैसे अपराधों की ओर रुख कर रहे हैं।
नशे की आवक और विपणन से पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को लेकर बेहद चिंतित एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा जनपद आगमन के शुरुआती दिनों से ही नशा तस्करी पर लगाम लगाने को अपने ऐजेंड़े में रखकर नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए मातहत पुलिस ऑफिसर्स का मार्गदर्शन किया जा रहा है।
“ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने दिनांक 27.10.2024 को एक और सफलता हासिल करते हुए छापेमारी/ चैकिंग के दौरान रब्बानी नामक व्यक्ति को चौकी सुल्तानपुर लक्सर रोड़ से अवैध 200 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 100 mg/2 ml) कुल मात्रा 400 ml व कुछ इंजेक्शन बेचकर कमाई गई नगदी के साथ दबोचा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में N.D.P.S. Act के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में ये तथ्य सामने आए कि तस्कर व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करो से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हे लक्सर क्षेत्र में मंहगें दामो पर बेचता था। बीते कल भी आरोपी ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद सप्लायर्स को रु0 4000 (चार हजार रुपये) का ऑनलाइन भुगतान किया था।
पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश कर पूरी सप्लाई चेन को कानून की जद में लाने का प्रयास कर रही है।
कोतवाली लक्सर पुलिस की इस बेहतरीन कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1- मु0अ0सं0 1008/24 धारा 8/22/60 N.D.P.S. Act
*विवरण आरोपित-*
रब्बानी पुत्र लियाकत निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार