INDIA CRIME : शातिर चोर को झबरेडा पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी के कब्जे से नगदी, वादी का आधार कार्ड व मोटर साइकिल बरामद

Share Button

शातिर चोर को झबरेडा पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी के कब्जे से नगदी, वादी का आधार कार्ड व मोटर साइकिल बरामद

वादी मुकेश पुत्र जयानन्द निवासी तैयबपुर बड़ा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा दिनांक 27.10.2024 को आरोपी द्वारा वादी की गाड़ी से आलू का कट्टा ₹1000/-,पर्स आधार कार्ड चोरी करने के संबंध मे वादी मुकदमा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-
पतारसी करते हुए घटना में शामिल आरोपी बॉबी कुमार पुत्र राजवीर निवासी ग्राम सडौली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार को मानपुर जाने वाली सड़क के पास आम के बाग से पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से नगदी ₹1300/- वादी का आधार कार्ड वह मोटर साइकिल बरामद की गयी।

*नाम पता आरोपी*
01.बॉबी कुमार पुत्र राजवीर निवासी सदोली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार ।

*बरामद माल*
₹1300/-नगदी, वादी का आधार कार्ड व मोटर साइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *