*INDIA CRIME न्यूज पिथौरागढ से फरार 02 ईनामी ठगों को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज पिथौरागढ से फरार 02 ईनामी ठगों को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा दिल्ली से किया गया गिरफ्तार*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की टीम द्वारा दो सगे भाई जगदीश बोरा व कमलेश बोरा को  गिरफ्तारी किया*

*25-30 करोड रूपये की ठगी का मास्टर माईन्ड जगदीश बोरा व कमलेश बोरा*

*विगत 03 वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिये अलग-अलग राज्यो में नाम व पहचान छिपाकर अपनी माँ के साथ रह रहे थे।*
*आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उत्तराखण्ड राज्य के कई जनपदो एवं सी०बी०सी०आई०डी० की टीम थी प्रयासरत*

*आरोपी जगदीश बोरा व कमलेश बोरा द्वारा वर्ष 2019 से पिथौरागढ़ क्षेत्र के भोले-भाले व्यक्तियों को शेयर मार्केट, अलग-अलग स्कीमो में धनराशि इन्वेस्ट कर अत्यधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लगभग 40-50 व्यक्तियों से लगभग 25-30 करोड रूपये हडप लिये थे*

उनके द्वारा पैसा वापस माँगने पर बताया जाता था कि उनका पैसा शेयर मार्केट में लगा है अभी बाजार बढ़ने पर मुनाफा होने पर पैसा वापस मिल जायेगा। तुम लोग अभी और अधिक धनराशि लगाओगे तो और मुनाफा हो जायेगा। कई व्यक्तियों को हल्द्वानी जनपद नैनीताल में सस्ते दाम में जमीन दिलाने के नाम पर एडवान्स में पैसा लेकर ठगी की जाती थी। उक्त दोनो भाईयों के साथ-साथ 17 व्यक्तियों का गैंग बना हुआ था*

*गैंग के विरूद्व जनपद पिथौरागढ में अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमें पंजीकृत है*

*गिरफ्तार* 1. जगदीश सिंह बोरा पुत्र स्व० जीवन सिंह बोरा

2.कमलेश सिंह बोरा स्व० जीवन सिंह बोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *