INDIA CRIME किरायेदार ही निकला चोरी की घटना का मास्टर माइंड।

Share Button

*INDIA CRIME किरायेदार ही निकला चोरी की घटना का मास्टर माइंड।*

*डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*लगभग 02 लाख रू0 मूल्य के चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

*किराये पर रहने के दौरान मकान मालिक की अनुपस्थिती में दिया था चोरी की घटना को अंजाम।*

*घटना में चोरी किये गए सामान को छिपाने के लिए पटेलनगर क्षेत्र में किराये पर लिया था कमरा*

*निशानदेही पर आरोपी के पटेलनगर स्थित किराये के मकान से चोरी का शत प्रतिशत माल किया बरामद।*

*घर मे रखा 01 फ्रिज, 01 वाशिंग मशीन, 01 कमर्शियल सिलेण्डर, 02 घरेलू सिलेन्डर, 01 गैस चूल्हा, 01 एलईडी टीवी, 02 बडे व 01 छोटा ब्रीफकेस व 01 होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया था चोरी*

*गिरफ्तार* अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी दयानंद नगर गली नंबर 10 शामली, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *