*INDIA CRIME न्यूज क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*लैपटॉप व मोबाइल चोरी की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*गिरफ्तार आरोपी सुबह के समय छात्रों के कमरों में जाकर नाश्ता देने के बहाने लैपटॉप व मोबाइल चोरी की घटनाओ को देते थे अजांम।*
*कब्जे से चोरी के 10 लैपटॉप एवं 07 मोबाइल फोन हुए बरामद।*
*थाना क्लेमेंटाउन,घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के खुलासे तथा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे*
*गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आस पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के विषय में जानकारियां एकत्रित की गई*
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के पर थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान सुभाष नगर के पास से 02 संधिक्तो 01: सुनील नेगी पुत्र वीरपाल सिंह निवासी-गोचर बाजार निकट जीजीआईसी थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र 30 वर्ष से चोरी गये 05 लैपटॉप 01 मोबाइल एवं अभियुक्त 02: परम पुत्र सुरेंद्र निवासी कस्बा व थाना गढ़ी पुख़्ता जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 05 लैपटॉप व 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 गिरीश बडोनी
02- हे0कां0 भूपेंद्र सिंह
03- का0 राजीव कुमार
04- का0 कैलाश पवार
05- का0 आशीष राठी