INDIA CRIME : हरिद्वार पुलिस की अवैध अग्रेंजी/देशी/कच्ची शराब के धन्धेबाजो के विरुद्ध कार्यवाही

Share Button

 

एस0एस0पी0हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध कच्ची देशी शराब के धन्धेबाजों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अवैध देशी/ कच्ची शराब/अवैध नशा तस्करों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

उक्त क्रम में दिनांक- 21.10.24 की रात्रि मे पुलिस टीम द्वारा को मुजाहिदपुर गांव से पहले मुख्य सडक से मीठी बेरी से आगे जंगल मे आरोपी दीपक पुत्र बन्नू निवासी मुजाहिदपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार द्वारा भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब खाम बनाने की सूचना प्राप्त हुयी पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो आरोपी दीपक उपरोक्त जगंल झाड़ी व रात्रि अन्धेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया जिसे काफी तलाश किया किन्तु पुलिस टीम के हाथ नही आया मौके से 05.05 ली0 कच्ची शराब 80 ली0 लाहन मय भट्टी उपकरण बरामद हुये लाहन को मौके पर नष्ट कर शेष अन्य माल कब्जे पुलिस लिया गया ।

बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की तलाश जारी है।

*विवरण बरामदगी-* कब्जे से 05.05 ली0 अवैध कच्ची शराब,
80 ली0 लाहन मय भट्टी उपकरण बरामद होना ।

*पुलिस टीम-*
1-अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह
3-कांनि0 725 विक्रम
4-कांनि0 1206 हरिओम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *