INDIA CRIME : महाकुंभ के लिए बिना जांच नहीं मिलेगा प्रवेश, कई देशों में युद्ध के हालात के तहत लिया गया फैसला

Share Button

 

कई देशों में युद्ध के हालात के बीच वहां भारत विरोधी तत्वों की सक्रियता को देखते हुए प्रयागराज कुंभ के लिए सुरक्षा- व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं और अंतरजनपदीय सीमाओं पर बिना चेकिंग किसी भी व्यक्ति और वाहन को प्रयागराज के भीतर प्रवेश नहीं कर करने दिया जाएगा। चेकिंग और फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी खुफिया एजेंसियों से मिले कई इनपुट के बाद सुरक्षा के ये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन जगहों पर होगी जांच

बीते दिनों एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में संबंधित जोन, रेंज, जिलों, जीआरपी के अधिकारियों की मौजूदगी में तय किया गया कि मध्य प्रदेश के सतना एवं रीवा और अंतर जोनल सीमा के जिलों समेत वाराणसी, कानपुर, लखनऊ जोन के जिलों के बार्डर पर प्रत्येक व्यक्ति, वाहन, सामान की सघन जांच कराई जाए। प्रयागराज आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की निगरानी के साथ गश्त और चौकसी की जाए। प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाए जाएं

गे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *