कोतवाली टनकपुर द्वारा 48 घंटे के भीतर चोरी की कुल 9 आदत बैटरी 4 MPPT मॉड्यूल के साथ 3 अभियुक्त को बरेली से किया गया गिरफ्तार
दिनांक 18.10.2024 को वादी राजपाल गंगवार पुत्र नेम चन्द्र गंगवार निवासी खजूरिया कला तहसील विलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की तहरीरी सूचना के आधार थाना टनकपुर में मु0अ0स0 120/ 2024 धारा 316(२) बीएनएस बनाम ठेकेदार हंसराज द्वारा पंजीकृत किया गया था दिनांक 19.10.2024 को थाना टनकपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तगण को मय चोरी की कुल 9 अदद बैटरी 4 MPPT मॉड्यूल के साथ रिठौरा टोल प्लाजा के पास पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण से हुई बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 316 (2) बीएनएस का लोप कर धारा 303, 317(2), 61 (2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। अभियुक्तगण को आज मा0 न्यायालय पेश करवाया जाएगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. हंसराज पुत्र श्री भगवानदास निवासी ग्राम रूपापुर पोस्ट कुनौला थाना सिविल लाईन बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र – 36 वर्ष
2. आकाश पुत्र श्री वीरपाल निवासी ग्राम टिकुरी थाना आंवला उत्तर प्रदेश उम्र – 22 वर्ष
3. प्रेमपाल पुत्र मूल चन्द निवासी डंडिया मुर्तजा नगर बरेली थाना हाफिजगंज बरेली उम्र – 35 वर्ष
बरामदगी
8 अदद बैटरी मोबाइल टावर
1 अदद बैटरी जनरेटर
4 MPPT मॉड्यूल
बरामदा माल की कुल कीमत – 9 लाख रुपये
घटना में प्रयुक्त 1 अदद वाहन टाटा टियागो, रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर UP25 CD 7642