वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 19-10-2024 को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 01 अभियुक्त निसार पुत्र मजीद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को सट्टा पर्ची,पैन,डायरी नगद 1680/रुपये के साथ बकरा मार्केट खोखे के पीछे से हिरासत में लिया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 782/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-निसार पुत्र मजीद निवासी मोहल्ला कैथवाड़ा कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार