नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की सख्त कार्यवाही
214 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
स्थान: थाना रायवाला, देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में थाना रायवाला की पुलिस टीम ने दिनांक 17 सितंबर 2024 को मोतिचूर फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग अभियान के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल 214 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। अभियुक्तों के खिलाफ थाना रायवाला में मामला संख्या 195/2024 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण:
सोमवीर सैनी उर्फ मोहित सैनी, पुत्र राजेश सिंह, निवासी ग्राम महापुर परमावाला, थाना शेरकोट, जनपद बिजनौर, उम्र 24 वर्ष।
मनीराम, पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम महापुर परमावाला, थाना शेरकोट, जनपद बिजनौर, उम्र 38 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
मनीराम से 106 ग्राम अवैध चरस।
सोमवीर सैनी से 108 ग्राम अवैध चरस।
(कुल: 214 ग्राम अवैध चरस बरामद)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
उपनिरीक्षक राज नारायण व्यास
कांस्टेबल जसवीर
कांस्टेबल अमित सैनी
यह गिरफ्तारी देहरादून पुलिस की प्रतिबद्धता और नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा, जिससे समाज में नशे के दुष्प्रभाव को कम किया जा सके।