*INDIA CRIME न्यूज एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड ने किया तकनीक के साथ मैनुवल पुलिसिंग का मेल- 20 साल से फरार ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड ने किया तकनीक के साथ मैनुवल पुलिसिंग का मेल- 20 साल से फरार ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार*

*कोतवाली हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2004 में इलाहाबाद बैंक में डकैती कर फरार हुए अपराधी पर था 01 लाख रुपए का इनाम घोषित*

*उत्तराखण्ड एसटीएफ ने तमिलनाडु से 01 लाख रुपए के ईनामी डकैत को किया गिरफ्तार*

*पकड़े गए डकैत के साथी टीपू की वर्ष 2005 में हरिद्वार पुलिस से पुलिस मुठभेड़ में हो चुकी है मृत्यु*

*उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा उत्तराखण्ड में खतरनाक एवं कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश  दिए थे*

*एसटीएफ उत्तराखण्ड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह द्वारा अपनी टीमों को सभी वांछित व कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश दिए गए थे*

*चन्द्रमोहन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एवं आर०बी० चमोला पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ द्वारा अपने नेतृत्व मे एसटीएफ की टीमों के साथ कुशल रणनीति अपनाकर सर्विलान्स और मैनुवल पुलिसिंग के साथ वांछित एवं ईनामी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही*

*विगत कई सालों से फरार उत्तराखण्ड राज्य के पुराने वांछित कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह के अनुसार वर्ष 2004 में हरिद्वार में इलाहाबाद बैंक में बड़ी बैंक डकैती पड़ी थी, जिसमें तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (वर्तमान पुलिस महानिदेशक) अभिनव कुमार द्वारा सभी बैंक डकैतों के विरुद्ध ठोस कार्यावाही कराई गयी थी। जिसमें से एक बदमाश टीपू यादव इस घटना के लगभग एक माह बाद ही पुलिस मुठभेड़ में हरिद्वार पुलिस द्वारा मार गिराया गया था। इस घटना में शामिल एक वांछित अपराधी उदय उर्फ विक्रांत पुत्र विंदेश्वर नि. ग्राम खेरकैमा जिला पटना बिहार तब से लगातार फरार चल रहा था व पुलिस के डर से कहीं छिप गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *