INDIA CRIME : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर_सिंह द्वारा त्यौहारी_सीजन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में करें पैदल गश्त।

Share Button

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर_सिंह द्वारा त्यौहारी_सीजन के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में करें पैदल #गश्त।

समस्त थाना प्रभारी #गांव_गांव जाकर #ग्रामीणों को #महिला सम्बन्धी #अपराधों, #साइबर अपराध व #नशे के दुष्प्रभावों के प्रति और अधिक संख्या में लगातार करें #जागरूक।

#उत्कृष्ट कार्य करने पर #महिला_ग्राम_प्रहरी सहित 37 पुलिस कार्मिकों को किया गया सम्मानित।

आज दिनांक 18.10.2024 को पुलिस लाईन पौड़ी में माह सितम्बर की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

➡️होटल,रेस्टोरेंन्ट, ढाबों व अन्य खाने पीने की जगहों में काम करने वाले व्यक्तियों की शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए व पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।

➡️जनपद में जघन्य अपराध के केसों मुख्यतः हत्या, साईबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित अभियोगों में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में चेन ऑफ स्टडी का ध्यान रखा जाए और सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारियों को अति शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

➡️पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत गुमशुदाओं की बरामदगी करने व अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एएचटीयू प्रभारी व सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

➡️महिला ग्राम प्रहरी दुर्गा देवी जिनके द्वारा धुमाकोट गांव के आस-पास भांग की खेती को नष्ट करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग करने व पौड़ी को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *