INDIA CRIME : आपसी विवाद में लड-झगड कर शांति भंग रहे दो अलग-अलग मामलों में थाना नन्दानगर पुलिस ने 04 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

Share Button

आपसी विवाद में लड-झगड कर शांति भंग रहे दो अलग-अलग मामलों में थाना नन्दानगर पुलिस ने 04 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

दिनांक 17.10.24 को ग्राम बूरा में वन पंचायत की भूमि पर कब्जे और दीवार निर्माण को लेकर उत्पन्न विवाद ने एक गंभीर मोड़ लिया। इस घटना में दो स्थानीय निवासी, नंदराज और जयवीर राम के बीच मार-पीट की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मामला बढ़ा दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। दीवार बनाने के लिए आवश्यक पत्थरों को उठाने को लेकर भी विवाद इतना बढ़ गया कि वहां किसी गंभीर घटना के घटित होने की आशंका उत्पन्न हो गई। जबकि दूसरे मामले में ग्राम नारंगी में दलबीर लाल एवं महेन्द्र लाल के मध्य रास्ते में आने जाने को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर लड-झगड़ कर शान्ति व्यवस्था भंग की जा रही थी।

थाना नन्दानगर से मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाने हेतु पहुँची पुलिस ने विवाद को नियत्रिंत करने, भूमि विवाद के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया, साथ ही विवादों को कानूनी तरीके से हल करने की अपील की गयी, सभी पक्षों को काफी समझाने के पश्चात भी वे मानने को तैयार नहीं थे व लगातार हिंसा करने पर उतारू हो रहे थे।

जिसके पश्चात पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए तत्परता दिखाते हुए सभी पक्षों को धारा-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया, ताकि विवाद नियंत्रित हो और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचा जा सके। पुलिस ने सभी आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा-126/135/170 बीएनएसएस के तहत चालानी रिपोर्ट तैयार कर आज दिनांक 18.10.24 को माननीय न्यायलय उप जिलाधिकारी चमोली के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम- उ0नि0 सतेंद्र बुटोला, अ0उ0नि0 नरेन्द्र तोमर, हे0कॉ0 हरेंद्र सिंह, कॉ0 मुकेश कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *