*INDIA CRIME न्यूज वांछित/फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दून पुलिस की कारवाई जारी*
*गोवंश अधिनियम के मुक़दमे में 04 वर्षों से फरार चल रहे वारंटी को दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार।*
*गैर जमानती वारंटो की शत-प्रतिशत तामीली एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी को निर्देशित किया गया था*
*निर्देशों के बाद से ही थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम द्वारा गैर जमानती वारंट से समबन्धित आरोपियों की गिरफ्तारी के किये जा रहे प्रयासों के बाद आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार* राकिब पुत्र पुत्र माजिद निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उम्र 35 वर्ष।