*INDIA CRIME न्यूज महंगे शौकों का दिखावा ले पहुँचा सलाखों के पीछे*
*खुखरी की नोक पर ज्वैलरी शॉप मे लूट का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अपने ऊपर चढ़े उधार को चुकाने के लिए बनाई थी लूट की योजना*
*अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए आरोपियों द्वारा कई लोगो से लिया गया था उधार*
*गिरफ्तार आरोपी में से एक नामी शिक्षण संस्थान में बीसीए का है छात्र*
*कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 01 खुखरी हुई बरामद ।*
*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गोरखपुर चौक के पास एक सुनार की दुकान पर दो लडकों द्वारा खुखरी का डर दिखाकर लूट का प्रयास किया गया है*
*सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी आईएसबीटी मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल गोरखपुर चौक से आगे पहुंचे तथा स्थानीय लोगो की सहायता से घटना को अंजाम का प्रयास करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया*
*गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सिद्वार्थ मेहरा तथा सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नु गुरुंग बताया*
*पकडे गये दोनो आरोपियों में से सिद्वार्थ मेहरा देहरादून की नामी यूनिवर्सिटी में बीसीए का छात्र है, जबकि दूसरा युवक पिज़्ज़ा शॉप मे काम करता है*