*INDIA CRIME न्यूज रियल लाइफ बंटी और बबली की जोड़ी के काले कारनामों पर हरिद्वार पुलिस ने लगाया पूर्ण विराम*
*हरिद्वार पुलिस का एक और धमाकेदार खुलासा*
*कप्तान के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों के प्रति विशेष सजग हरिद्वार पुलिस, कर रही शानदार खुलासे*
*साथियों संग मिलकर कई मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके कथित पति-पत्नी बंटी और बबली*
*कोई शक न करे इसलिए पत्नी व नाबालिग को साथ लेकर चलता था आरोपी*
*मोबाइल लूट की घटना में शामिल कुल 04 आरोपी दबोचे, अन्य की तलाश जारी*
*गली मोहल्लों में घूमकर राहगीरों के मोबाइल झप्पट्टकर होते थे रफ्फूचक्कर*
*घटना में प्रयुक्त स्कूटी व लूटे गए 07 मोबाइल फोन बरामद*
*10वीं, 12वीं पास हैं आरोपी, नशे की लत पूरी करने के लिए देते थे मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम*
*चोरी व लूट के मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुके आरोपी*
*कोतवाली रानीपुर पुलिस की शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा की गई सराहना*
*गिरफ्तार*
1- रितेश पुत्र महिपाल निवासी ग्राम कुडाना थाना शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवास जगदगुरु आश्रम के पास प्लाट में बना टीन शेड थाना कनखल हरिद्वार उम्र- 21 वर्ष, शिक्षा 12th पास
2- महिला पत्नी रितेश निवासी उपरोक्त उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 8th पास
3- शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 22 वर्ष शिक्षा 12th पास
4- राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग लाल कोठी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 10th पास
*पुलिस टीम-*ASP/CO सदर जितेंद्र मेहरा (IPS)*
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- व0उ0नि0 मनोहर रावत
3- उ0नि0 प्रियंका इजराल
4- अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
5- का0 उदय नेगी
6- रि0 का0 विनोद