*INDIA CRIME न्यूज नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार,कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में हाड़-तोड़ मेहनत कर रही हरिद्वार पुलिस*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार,कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में हाड़-तोड़ मेहनत कर रही हरिद्वार पुलिस*

*स्मैक का धंधा करने वालों की तोड़ी कमर, सालों से अर्जित की गई प्रॉपर्टी अब होगी सीज*

*स्मैक माफिया शराफत गैंग लीडर की हवेली होगी जब्त, अब नहीं बोल पाएगा ‘आओ कभी हवेली पे’*

*नशे के कारोबार से बनाया महल होगा ढेर, हरिद्वार पुलिस ने तैयार की खाताबही*

*पेशे से कारपेंटर है आरोपी, 52 लाख आंकी गई प्रॉपर्टी की कीमत*

*हम गलत धंधों में लिप्त और लोगों को भी चिन्हित कर रहे हैं एक-एक कर सभी की प्रॉपर्टी सीज करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”*

*थाना श्यामपुर पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट की विवेचना SHO कोतवाली नगर कुंदन सिंह राणा द्वारा सम्पादित की जा रही थी*

जिसमें *गैंग लीडर* अभियुक्त शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून व *गैंग सदस्य* *शहजाद खान* पुत्र वैदियार खान निवासी बिहार कला इज्जतनगर जनपद बरेली उ0प्र0 एवं *सलमान खान* पुत्र आबिद खान निवासी कुंजा ग्रांट थाना विकासनगर जिला देहरादून तथा *शहादत खान* पुत्र तैयब खान निवासी पीर बौडढा थाना इज्जतनगर जिला बरेली उ0प्र0 गैंग सदस्य के नाम प्रकाश में आये थे जिन्हे पूर्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में न्यायालय के माध्यम से जिला कारागार में निरूद्ध किया गया था।

अभियुक्तगण बड़ी चालाकी के साथ स्मैक आदि नशीले पदार्थों की तस्करी बरेली से लाकर देहरादून और हरिद्वार के इलाके में करते थे। यह अक्सर बसों का इस्तेमाल करते थे और केवल थोड़े समय के लिए कभी-कभी की-पैड वाले मोबाइल का ही इस्तेमाल करते थे ताकि पकड़े न जाएं लेकिन हरिद्वार पुलिस की तेज निगाहों से बचा न सके।

लंबे समय से किए जा रहे अवैध कार्यों के बल पर इनके द्वारा अकूत सम्पत्ति इकट्ठा कर ली गई। जिसको हरिद्वार पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभि0 शराफत उपरोक्त जो पेशे से कार पेन्टर है की संबंधित विभाग से आंकलन करवाकर लगभग 52 लाख रूपये की अवैध सम्पत्ति का होना पाए जाने पर उसके जब्तीकरण हेतु नियमानुसार रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *