- *INDIA CRIME न्यूज एसएसपी के नेतृत्व में नशा तस्करों पर भारी पड़ रही हरिद्वार पुलिस*
*हरिद्वार पुलिस के बुने जाल में फंस रही बड़ी मछलियां*
*बरेली के 02 नशा तस्कर दबोचे, लाखों की स्मैक बरामद*
*बरेली से स्मैक लाकर धर्मनगरी में नशा घोलने की थी तैयारी*
*71.13 ग्राम स्मैक बरामद व तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त*
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी की मॉनिटरिंग में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बरेली उत्तर प्रदेश के 02 नशा तस्करों को लाखों ₹ की स्मैक के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी।
नशा तस्करों के त्योहारी सीजन के बीच भीड़ का फायदा उठा कर बरेली से नशा लाकर हरिद्वार में बेचने के मंसूबों पर पानी फेरते हुए पथरी पुलिस द्वारा बाइक से नशा तस्करी करते हुए 02 नशा तस्करों को 71.13 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार*
1- फरमान पुत्र रहीस निवासी ग्राम मतकमल नैनपुर इज्जत नगर थाना इज्जत नगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश
2- शाकिर उर्फ छोटू पुत्र बाबू निवासी उपरोक्त
*बरामदगी*
1-71.13 ग्राम अवैध स्मैक