*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी दून के आदेशों का असर वाहन चोरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने जुटी पुलिस*
*घटना को अंजाम देना वाले 01 शातिर चोर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थाना प्रेमनगर* हिमांशु वर्मा पुत्र शंकर वर्मा निवासी बिंदुखत्ता, हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा एक प्रार्थना पत्र शकुंतला निवास, मंडुवाला से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बुलेट मोटरसाईकिल संख्या – UK04 AA 3830 चोरी हो गई है।
घटना का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल तथा आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए संधिक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी / पतारसी करते हुए मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त देवांश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल ब्लैक कलर वाहन संख्या UK 04AA 3830 को बरामद किया गया।