*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून की फटकार का दिखा असर,अपराधों के अनावरण के ग्राफ में आया सकारात्मक सुधार*

Share Button

*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून की फटकार का दिखा असर,अपराधों के अनावरण के ग्राफ में आया सकारात्मक सुधार*

*चोरी, वाहन चोरी, लूट, नकबजनी की घटनाओं के अनावरण का बढा ग्राफ।*

*विगत माह की अपराध गोष्ठी के दौरान अपराधों के बढने तथा अनावरण में आई कमी पर एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों की ली थी क्लास, अपराधों की रोकथाम तथा उनके अनावरण में सुधार लाने की दी थी हिदायत।*

*वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण में थाना रानीपोखरी, राजपुर, रायवाला रहे सबसे आगे, कोतवाली तथा पटेलनगर क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में आई कमी, अनावरण का ग्राफ चढा ऊपर।*

*चोरी की घटनाओं के अनावरण में थाना कालसी, मसूरी तथा रायवाला रहे अव्वल। कोतवाली, नेहरू कालोनी तथा बसन्त विहार रहे सबसे पीछे।*

*लूट की घटनाओं के अनावरण में जनपद के 12 थानों का प्रदर्शन रहा शत प्रतिशत ।*

*नकबजनी की घटनाओं के अनावरण में 09 थानो का प्रदर्शन रहा सराहनीय, थाना रायवाला तथा सहसपुर के प्रदर्शन में आई कमी।*

*यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर एसएसपी देहरादून ने यातायात पुलिस को लगाई फटकार, प्रदर्शन में सुधार की दी चेतावनी।*

*धोखाधडी में लिप्त अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण/जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु पूर्व में दिये गये निर्देशों पर थाना प्रभारियों द्वारा की गयी कार्यवाही की ली जानकारी*

*एनडीपीएस एक्ट के कर्मिशियल केसेस में चल रही फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों की सम्पत्ति के चिन्हिकरण व जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।*

*01 वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित धोखाधडी के अभियोगों में उनके लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में ली जानकारी, अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों व सम्बन्धित थाना प्रभारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने की दी चेतावनी।*

*एमवी एक्ट के तहत ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक कार्यवाही के दिये निर्देश।*

*सभी थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के दिये निर्देश।*

*त्योहारी सीजन के दृष्टिगत अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रों में भीड भाड वाले स्थानों पर नियमित रूप से पैदल गश्त के दिये निर्देश।*

*सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पटाखा गोदामों व पटाखों की दुकानों की चैकिंग कर अवैध रूप से संचालित गोदामों/दुकानों के विरूद्ध कार्यवाही के दिये निर्देश।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *