Smallest Defeat: हरियाणा की वो सीट जहां मात्र 32 वोटों से हार गया कांग्रेस उम्मीदवार, हुए इमोशनल

Share Button

Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व आईएएस अधिकारी बृजेंद्र सिंह को मात्र 32 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। बृजेंद्र सिंह को भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र चतर भुज अत्री ने मात्र 32 वोटों से शिकस्त दी।

चुनाव आयोग के अनुसार, हरियाणा की उचाना कलां सीट पर भाजपा उम्मीदवार देवेंद्र चतर भुज अत्री ने मात्र 32 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। अत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार तथा पूर्व आईएएस अधिकारी बृजेंद्र सिंह को हराया। उचाना सीट से निवर्तमान विधायक जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे। अत्री को 48,968 वोट मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी के सिंह, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं, को 48,936 वोट मिले। चौटाला को 7,950 वोट मिले। हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई।

5वें स्थान पर रहे दुष्‍यंत
यहां बीजेपी के देवेन्द्र अत्री जीते. उन्हें 48968 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह को 48936 वोट मिले. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र घोघड़िया तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 31456 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी विकास को 13458 वोट मिले. जबकि दुष्‍यंत चौटाला को 7950 वोट मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *