*INDIA CRIME न्यूज रायपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*घटना में शामिल 02 को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 लाख रू0 मूल्य से अधिक की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद।*
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को देवपुरम नेहरूग्राम के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भद्रकाली इन्क्लेव में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में चोरी की गई लगभग 02 लाख रू0 मूल्य से अधिक की ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई।
*गिरफ़्तार*
1-पूरन सिंह पुत्र शिवकरन निवासी वार्ड न0 43 ब्रह्मपुरी, थाना -पटेलनगर देहरादून ,उम्र 36 वर्ष,
2- शुभम पंवार पुत्र वीर सिंह पंवार, निवासी शिमला बाईपास रोड, गोरखपुर, थाना- पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।
*बरामद माल*
1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (कीमत लगभग 02 लाख रू0)
2- 18500/-रूपये नगद ।