*INDIA CRIME न्यूज एसएसपी देहरादून के सख्त आदेश और फिर चला नशा तस्करों पर दून पुलिस का डंडा*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मादक पदार्थो / अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कब्जे से 840 ग्राम अवैध चरस,02 पेटी अंग्रेजी शराब हुई बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 02 वाहनो को किया सीज*
*गिरफ्तार अभियुक्त शिक्षण संस्थानों में पढने वाले छात्रों, कामकाजी युवकों तथा औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को करते थे टारगेट*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों/ शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं*
*01: थाना सेलाकुई*600 ग्रा0 अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार।*
*गिरफतार*
1- सालिम पुत्र तस्सबुर निवासी मोमिन मस्जिद के पास मंगल बाजार, ईदगाह रोड, संभल, उत्तर प्रदेश हाल निवासी बड़ी मस्जिद के पास माजरा, पटेल नगर, उम्र 27 वर्ष।
*2- थाना नेहरू कॉलोनी**240 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 गिरफ्तार*
*गिरफ़्तार*
गुड़बीर सिंह पुत्र ऋषि सिंह निवासी ग्राम रिक्षा पो0 – फिताड़ी थाना मोरी जिला उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष ।
*3- कोतवाली ऋषिकेश*02 पेटी अग्रेजी शराब के साथ 02 गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त 02 स्कूटी सीज*
*गिरफ़्तार*
1- राहुल जाटव पुत्र छोटे लाल जाटव R/0 गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी, थाना ऋषिकेश, देहरादून
2- दिनेश कुमार उर्फ गोलू पुत्र रमेश कुमार, निवासी- गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी, थाना ऋषिकेश, देहरादून